सपना चौधरी के पति वीर साहू भी नहीं है किसी से कम, बॉलीवुड के हीरो को भी देते हैं मात
Aug 14, 2022, 14:26 PM IST
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को आप सभी जानते हैं. सपना चौधरी की आज लाखों में फैन ऑलोइंग है. सपना का डांस देखने के लिए लाखों लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन आज हम आपके लिए सपना चौधरी नहीं बल्कि उनके पति परमेश्वर वीर साहू का वीडियो लेकर आए हैं. जी हां हरियाणवी क्वीन के वीर भी किसी से कम नहीं है. वीडियो में देखें सपना के वर का स्वैग.