Sapna choudhary: सपना चौधरी ने हरे रंग की सूट पहन `नैन नशीले` गाने पर जमकर मटकाए कमर
Nov 19, 2022, 15:29 PM IST
sapna choudhary Stage Dance Performance in Green suit: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. इस बीच सपना चौधरी का नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सपना नशीले मेरे नैन गाने पर जमकर कमर मटकाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्होंने हरे रंग की ड्रेस पहन रख रही है. आप भी देखिए धमाकेधार सपना चौधरी का यह वीडियो..