Sapna Choudhary Dance: `मेरी सासू दिला दे Bandook मने` गाने पर सपना के ठुमकों ने लूटी महफिल, देखें वीडियो
Oct 01, 2024, 15:48 PM IST
Sapna Choudhary Dance Video: मशहूर हरयाणवी डांसर सपना चौधरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. सपना के धमाकेदार डांस के दुनिया भर में लाखों दीवाने हैं. मेरी सासू दिला दे "Bandook" मने गाने पर सपना का ये डांस वीडियो पूरे इंटरनमेंट पर छा रहा है. यहां देखें वीडियो...