Sapna Choudhary ने बालकनी में अंगडाई लेते हुए बनाया इंस्टा रील, कहा `बलम की याद में आवै हिचकी`
Mar 22, 2023, 12:39 PM IST
Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को आपने ज्यादातर डांस (Sapna Choudhary dance video) करते हुए देखा होगा, लेकिन हाल ही में उनका एक इंस्टा रील वायरल हो रहा है, जिसमें डांसर नीले रंग के सूट पहने दिखाई दे रही हैं. देसी क्वीन बालकनी में खड़े होकर 'बलम की याद में आवै हिचकी' (Hichki) पर इंस्टा रील (Sapna choudhary ) बनाती दिख रही हैं. सपना का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रह है. आप भी देखिए हरियाणवी छोरी का ये वायरल वीडियो.