सपना चौधरी ने गरबा ड्रेस पहनकर हरियाणवी गाने `बंदूक चल गई` पर किया मजेदार डांस
Oct 02, 2022, 15:39 PM IST
Sapna Choudhary dance video: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी की आज लाखों में फैन फॉलोइंग है. सपना आज किसी भी गाने पर डांस कर दें तो मानों वो गाना हिट हो ही जाता है. ठीक इसी तरह वो जो ड्रेस पहन लें उसी में बेहद खूबसूरत लगती हैं. अक्सर वो सूट सलवार में डांस करती हुई दिखाईं देती हैं और खूबसूरत भी लगती हैं, लेकिन फिलहाल उनके डांस का जो वीडियो वायरल हो रहा है सपना उसमें गरबा ड्रेस में डांस करती दिखाई दे रही हैं.