Video: अफगान जलेबी बनी Sapna Choudhary, रेगिस्तान में बनाई वीडियो
Sapna Choudhary Latest Video: सपना चौधरी ने हाल ही में एक नई वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इस नए वीडियो में सपना चौधरी का लुक और अंदाज एकदम अलग नजर आ रहा है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) वीडियो में रेगिस्तान के बीच रेत के टीलों पर महरून और कलर का काफ्तान पहने अपनी खूबसूरत अदाओं का जादू बिखेर रही हैं. आप भी देखिए सपना का नया वीडियो...