`सपने मे सपना दिखे नींद ना आवेगी`, सपना चौधरी ने दिया खुला चैलेंज
Nov 17, 2022, 14:26 PM IST
Sapna choudhary: 'हरियाणा' सुनते ही सबके जहन में जो पहली चीज आती है वो है यहां का हरियाणवी पहनावा और यहां की 'खड़ी बोली' और दूसरा एक ऐसे शख्स का नाम जो हरियाणावी एंटरटेनमेंट की शान बन चुका है. जी हां हम बात कर रहे हैं हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी की. सपना चौधरी के डांस के न सिर्फ हरियाणा बल्कि विदेशों में भी फैन हैं. ऐसे में सपना भी फैंस के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियोज शेयर करती रहती हैं. फिलहाल उन्होंने अपना एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो सूट-सलवार नहीं बल्कि जींस पहनकर रील बनाती नजर आ रही हैं.