Sapna Choudhary video: डॉग्स पर बरसा सपना चौधरी का प्यार, फैंस को खूब पसंद आ रहा देसी क्वीन का ये अंदाज
Feb 16, 2023, 13:00 PM IST
Sapna Choudhary video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Haryanvi dancer Sapna choudhary) को अक्सर आप डांस (Sapna Choudhary video) करते हुए देखते हैं. सपना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sapna Choudhary instagram account) पर भी कई वीडियो शेयर (Sapna Choudhary instagram video) करती हैं जिनमें से ज्यादातर वीडियो डांस (instagram dance video) के होते हैं. अब सपना ने एक और वीडियो शेयर (Sapna Choudhary new video) किया है, जिसमें हरियाणवी छोरी सपना चौधरी धूप में बैठकर डॉग्स के साथ (Sapna Choudhary enjoy with dogs) इन्जॉए करती नजर आ रही हैं. सपना का ये अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है.