Sapna Choudhary video: जालीदार दुपट्टा ओढ़ सपना चौधरी ने `पानी छलकै` गाने पर किया गजब का डांस
Mar 21, 2023, 15:52 PM IST
Pani chhalke song: सपना चौधरी का डांस (Sapna Choudhary dance video) दर्शकों को खूब पसंद आता है और न सिर्फ उनका डांस बल्कि सपना के गाने (Sapna Choudhary songs) भी उनके फैंस को खूब पसंद आते हैं. इन्हीं गानो में से एक है सपना का 'पानी छलकै' (Pani chhalke song) सॉन्ग, जिस पर हर फंक्शन में लोग थिरकते हुए नजर आ जाते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपना चौधरी खुद जालीदार दुपट्टा ओढ़ इस गाने पर डांस करती दिख रही हैं.