Sapna choudhary dance: हरयाणवी क्वीन सपना चौधरी के नए वीडियो ने लोगों के दिलों में लगाई आग
Jun 16, 2023, 23:13 PM IST
Sapna choudhary dance: सपना चौधरी एक प्रसिद्ध भारतीय डांसर और सिंगर हैं. उन्होंने अपनी देसी डांस की वजह से खुद को एक टॉप नाम में स्थापित किया है. उन्होंने हरियाणवी गानों में अपनी पहचान बनाई है और अपने जीवन के अनुभवों को गीतों में छिपाकर अपनी कहानी को बताया है. हाल ही में सपना ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर अपने नए गाने 'सुथरी' पर इंस्टा रील शेयर की, और अपने फैंस को भी उनके नए गाने पर रील बनाने के लिए कहा, वीडियो देखें और जाने..