Sapna Choudhary: काले रंग की जालीदार कुर्ती पहनकर सपना दे रहीं हुस्न की मलिकाओं को टक्कर
Oct 14, 2022, 22:39 PM IST
Sapna Choudhary Video: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Haryanvi queen) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sapna Choudhary instagram account) पर एक वीडियो (Sapna Choudhary video) शेयर किया है, जिसमें सपना काले रंग की कुर्ती लैगी (Sapna Choudhary black outfit) पहनकर और काले रंग का चश्मा लगाकर बॉलीवुड सॉन्ग 'आंखे मारे' (Ankh mare song) पर वॉक करते हुए हुस्न का जादू बिखेर रही हैं.