Sapna Choudhary ने `गजबन पानी ले चाली` गाने पर घूंघट ओढ़ देसी अंदाज में लगाए ठुमके
पूनम Sep 21, 2023, 21:39 PM IST Sapna Choudhary Dance Video: अपने डांस से लाखो दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी का एक डांस वीडियो (Sapna Choudhary Dance Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Sapna Choudhary Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में हरियाणवी क्वीन घूंघट ओढ़ देसी अंदाज में 'गजबन पानी ले चाली' (Gazban Pani Le Chali) गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. दर्शक भी सपना का एक-एक डांस मूव अपने कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं.