सपना चौधरी ब्लू जींस और बूट्स पहनकर ढ़ा रहीं कहर, बॉलीवुड सॉन्ग `जंगल में शेर बागों में मोर` पर बनाया रील
Fri, 21 Oct 2022-2:39 pm,
Sapna choudhary Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sapna choudhary instagram account) पर अपना एक वीडियो (Sapna chodhary video) शेयर है, जिसमें वो हसीन वादियों में का मजा लेती दिख रही हैं. इस वीडियो में सपना सूट या सलवार नहीं बल्कि ब्लैक कलर की जींस, व्हाइट टीशर्ट, कोट और साथ बूट पहने हुए हैं. सपना का ये नया अंदाज यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. आप भी देखिए हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का नया लुक.