`फौजी` गाने पर सपना चौधरी का दिखा हरियाणवी स्वैग, कुछ इस तरह बताई फौजियों की पहचान
Jan 28, 2023, 18:13 PM IST
Sapna Choudhary video: हरियाणवी क्वीन सपना सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sapan choudhary instagram) पर कई वीडियो शेयर (Sapan choudhary video) करती रहती हैं जो उनके फैंस को खूब पसंद आती हैं, लेकिन हाल ही में सपना ने एक और वीडियो शेयर (Sapan choudhary new video) किया है जो फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि हरियाणवी क्वीन (Haryanvi queen sapna choudhary) का यह वीडियो तेजी से वायरल भी होने लगा. वीडियो में सपना का अंदाज भी काफी अलग सा लग रहा है.