Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी ने भूरो के बापू से की मॉल घूमने की डिमांड, वीडियो हो रहा वायरल
पूनम Sep 01, 2023, 20:13 PM IST Sapna Choudhary Dance Video: सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना अपने नए हरियाणवी सॉन्ग 'भूरो के बापू' पर गजब का डांस करती नजर आ रही हैं. देसी क्वीन का एक-एक डांस स्टेप कमाल का लग रहा है. फैंस को भी उनका डांस खूब पसंद आ रहा है.