Sapna Choudhary का ये वीडियो हो रहा वायरल, Jale 2 गाने पर बनाया धांसू इंस्टा रील
पूनम Dec 04, 2023, 18:13 PM IST Sapna Chaudhary Dance Video: हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sapna Choudhary Instagram) पर एक वीडियो (Sapna Choudhary Instagram Video) शेयर किया है, जिसमें देसी क्वीन अपने नए गाने 'जले 2' (Jale 2 Song) पर इंस्टा रील (Sapna Choudhary Insta Reel) बनाती नजर आ रही हैं. सपना का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. सपना चौधरी के इस इंस्टा रील पर हजारों में लाइक आ चुके हैं.