Sara Ali Khan Video: `ढ़ल गया दिन हो गई शाम` गाने के सीन को सारा ने किया रीक्रिएट, फैंस बोले शर्मीला टैगोर की कॉपी
Sara Ali Khan Video: सारा अली खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने वीडियो का BTS ( Behind The Scene) और असली वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में एक्ट्रैस पिंक कलर की डॉटेड साड़ी पहन कर बैडमिंटन खेलते हुए नजर आ रही है. सारा ने यह वीडियो 'हमजोली' फिल्म के 'ढ़ल गया दिन हो गई शाम' गाने के सीन को रीक्रिएट करती नजर आ रही हैं. बता दें कि आजकल सारा अली खान अपनी नई मूवी 'Murder Mubarak' की शूटिंग कर रही हैं.