Sara Gurpal Video: सारा गुरपाल ने हरियाणवी में कहा, `मुझे पैसे भेज दो, बस!`
Sara Gurpal Latest Video: पंजाबी अदाकारा सारा गुरपाल ना सिर्फ अदाकारी के लिए बल्कि अपने चुलबुले अंदाज़ के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडिओ पोस्ट किया जिसमें वह हरियाणवी में अपने दोस्तों को यह कहती हुई सुनाई दी कि कहा, "जुकर मने रीले भेजो हो नी, नुए मुझे पीसे भेज दो, बस!"