Sargun Mehta Video: गौहर खान के साथ सरगुन मेहता और आयशा खान ने `झल्ला वल्लाह` पर किया डांस, देखें वायरल वीडियो
रिया बावा Mon, 02 Dec 2024-1:13 pm,
Sargun Mehta Dance Video: टीवी और पंजाबी अदाकारा सरगुन मेहता एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में सरगुन मेहता ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें वो, गौहर खान और आयशा खान नजर आ रही हैं और वे तीनों 'झल्लाह वल्लाह' की धुन पर थिरक रही हैं. देखें वीडियो...