Ghaggar River Overflow: घग्गर दरिया के बहाव से टूटा गया था अमलाला पुल, सरकार से नहीं कोई उम्मीद, लोगों ने निकाला बाईपास रास्ता
Jul 17, 2023, 13:09 PM IST
Ghaggar River Overflow: साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में स्थित बनूड़ शहर में बरसात के दौरान गांव कराला अमलाला पुल के बीच स्थित घग्गर दरिया का बांध टूटने के कारण क्षेत्र में पानी ने भारी तबाही मचाई. बनूड़ और लालडू रोड पर स्थित गांव मनौली सूरत में पुल पानी में बह गया था. ये पुल करीब 60 फुट लंबा था जिसके बह जाने से बनूड़ और लालडू से लोगों का संपर्क टूट गया है. गांव मनौली सूरत के लोगों ने सरकार की राहत पर आशा ना रखते हुए टूटे पुल के पास बाईपास अस्थाई रास्ता निकालने का काम शुरू कर दिया है, देखें और जानें..