Satish Kaushik last video: Satish Kaushik का आखिरी वीडियो आपने देखा क्या? Salman Khan के गाने पर किया था कुछ ऐसा..
Mar 09, 2023, 10:31 AM IST
Satish Kaushik last video: अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का बुधवार को 66 साल की उम्र में निधन हो गया. सतीश कौशिक को दिल का दौरा पड़ने से गुरुग्राम में उनका निधन हो गया. सोशल मीडिया पर अकसर फिल्म निर्माता फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते थे. इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना आखिरी वीडियो फिल्म 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ' के गाने 'Naiyo Lagda' पर रील बनाते हुए साझा किया था, आप भी देखें..