Satluj River Overflow: लगातार बड़ रहा है सतलुज के पानी का स्तर, खेतों और घरों में आने लगा पानी
Jul 11, 2023, 23:56 PM IST
Satluj River Overflow: जिला फिरोजपुर के हल्का जीरा का गांव फातेवाला में स्तलूज का पानी भरना शुरू हो गया है. गांव फातेवाला मं खेतों और घरों में पानी आने लगा है.फिरोजपुर में पीछे से 208597 क्यूसीक पानी हरि के हेड से छोड़ा गया है और हुसेनीवाला से 110568 क्यूसीक पानी छोड़ा गया है. सतलुज के पानी का स्तर लगातार बड़ रहा है जिसको लेकर सतलुज दरिया के घुसी बांध के अंदर गांव फातेवाला और नीचले गांव में पानी आने लगा है. किसानों के खेतों में भी पानी भर गया जिसके चलते प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.