श्री हरिमंदर साहिब में लड़की को रोके जाने के मामले में सेवादार का बड़ा बयान, लड़की ने पहनी हुई थी स्कर्ट, चेहरे पर नहीं था तिरंगा...
Apr 18, 2023, 12:05 PM IST
पंजाब के अमृतसर स्तिथ श्री हरिमंदर साहिब में लड़की को रोके जाने के मामले पर सेवादार का बड़ा बयान सामने आया है. मामले में लड़की का एक ओर वीडियो सामने आया है. मामले में सेवादार ने भी मीडिया आकर बड़ा बयान दिया है. सेवादार का कहना है कि बहस के मौके पर लड़की के चेहरे पर तिरंगा नहीं था और लड़की ने स्कर्ट भी पहनी हुई थी. उन्होंने यह भी कहा कि गुरु घर की कुझ मर्यादा होती है, जो मर्यादा का पालन नहीं करते, हम सबको रोकते हैं.