शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देने के लिए मन्नत के बाहर लगा फैंस का जमावडा
Nov 02, 2022, 10:39 AM IST
Shah rukh khan: आज 2 नवंबर को बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (SRK birthday) का जन्मदिन है. किंग आज अपना 57वां बर्थ डे (Shahrukh khan age) मना रहे हैं. उन्हें विश करने के लिए सोशल मीडिया पर फैंस का जमावडा लगा हुआ है. ऐसे में देर रात मन्नत (Shahrukh khan home) के बाहर फैंस की भीड़ लग गई. फैंस का प्यार देख शाहरुख भी मन्नत के बाहर आ गए और उन्होंने अलग अंदाज में धन्यवाद किया.