Shahid Kapoor ने अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ के गाने `जी करदा` पर किया भंगड़ा, देखें LOL वीडियो
Shahid Kapoor Dance Video: शाहिद कपूर का मजाकिया अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद है. अभिनेता सोशल मीडिया पर मजेदार रील्स डालते हैं, जो हमारे चेहरों पर मुस्कान लाते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे 2008 की फिल्म 'सिंह इज किंग' के हिट गाने 'जी करदा' पर नाच रहे हैं. ग्रे हुडी और मैचिंग पैंट पहने शाहिद इस अपबीट गाने पर दिल खोलकर नाचते नजर आए. आखिरी कुछ सेकंड में, शाहिद ने भांगड़ा करके पंजाबी अंदाज में डांस किया. यहां देखें वीडियो...