सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर स्थित श्री गुरु महाराज मंदिर में शांत महायज्ञ का हुआ आयोजन
Oct 12, 2024, 12:39 PM IST
Shant Mahayagya Video: सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर स्थित श्री गुरु महाराज मंदिर में शांत महायज्ञ का आयोजन किया गया. शिरगुल महाराज के प्राचीन मंदिर में कुरुड़ की स्थापना का दिव्य अनुष्ठान संपन्न हुआ. इस अवसर पर शिमला सोलन और सिरमौर जिले सहित उत्तराखंड से हजारों श्रद्धालु चूड़धार पहुंचे. यह धार्मिक आयोजन न केवल आस्था और परंपरा का प्रतीक था, बल्कि स्थानीय संस्कृति और लोगों के समर्पण को भी दर्शाता है.
(ज्ञान प्रकाश/पांवटा साहिब)