शारदीय नवरात्रि के पहले दिन नाहन के ऐतिहासिक कालीस्थान मंदिर में दिखी श्रद्धालुओं की भीड़
Thu, 03 Oct 2024-2:13 pm,
Shardiya Navratri: प्रसिद्ध शक्तिपीठ ऐतिहासिक काली स्थान मंदिर नाहन में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन माता के दर्शनों के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी ने यहां पुख्ता इंतजाम किए हैं. मीडिया से बात करते हुए मंदिर प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में माथा टेकने के लिए पहुंच रहे हैं. रियासत काल में बने इस ऐतिहासिक मंदिर में लोगों की अटूट आस्था है. लोग यहां माथा देखने के लिए जिला सिरमौर के अलावा साथ लगते राज्यों से भी पहुंचते हैं. यही कारण है कि सुबह से ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती हुई नजर आ रही है. श्रद्धालुओं के लिए यहां मंदिर कमेटी की ओर से उचित प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यहां पुलिस की तैनाती की गई है साथ ही सभी श्रद्धालु सीसीटीवी की निगरानी में मां के दर्शन कर रहे हैं.