अवार्ड सेरेमनी में Shehnaaz Gill का ये लुक देख फैंस का हुआ बुरा हाल, MC Stan से कुछ इस तरह की मुलाकात
Feb 23, 2023, 15:39 PM IST
शहनाज गिल ने बीती रात लोकमत डिजिटल क्रिएटर अवॉर्ड्स में शिरकत की। एक्ट्रेस ने बिग बॉस 16 के विजेता एमसी स्टेन से मुलाकात की और इवेंट में वन-शोल्डर गाउन पहने हुए रेड-कार्पेट फैशन जीत फैंस को एक बार फिर उत्साहित कर दिया है. वीडियो देखें और जाने..