Shehnaaz Gill Dubai: दुबई में स्टेज पर बैठकर शहनाज गिल ने अपने फंस से की बातें, इमोशनल होकर कहा `मैं दिल नहीं तोड़ती मेरा टूट जाता है`
Jun 23, 2023, 13:10 PM IST
Shehnaaz Gill video: शहनाज गिल टेलीविजन की सबसे पसंदीदा हस्तियों में से एक हैं. सिंगर से एक्ट्रेस बनीं शहनाज की फैन फॉलोइंग लाखों में है और अब उन्हें स्टाइल आइकॉन के तौर पर भी देखा जा सकता है. हाल ही में शहनाज़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दुबई कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया। वीडियो में अदाकारा को उनके फैंस के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. शहनाज गिल ने कहा की वो आपने सभी फैंस को मिलकर ही जाएंगी जिससे उनके प्रशंसको का उत्साह काफी बढ़ गया. शहनाज ने अपने फैंस के लिए गुरुरंधवा और उनका गाना मूनराइज गाया. मूनराइज गाते वक्त ऑडियंस में मौजूद शहनाज के एक प्रशंसक ने कहा 'दिल न तोड़ो' जिसका दवाब देते हुए अदाकारा ने कहा "मैं नहीं तोड़ती मेरा टूट जाता है", वीडियो देखें और जाने..