Shehnaaz Gill Hot Video: शहनाज़ गिल की वीडिओ देख लोगों ने कहा, `ये अब वो शहनाज़ नहीं रही!`
Shehnaaz Gill Hot Video post 'Thank You For Coming' trailer launch: पंजाबी अदाकार शहनाज़ गिल बॉलीवुड में आज कल छाई हुई हैं. बीते दिन वह अपनी फिल्म 'Thank You For Coming' के ट्रेलर लांच पर पहुंची और इस दौरान उन्होंने जो लुक पहना हुआ था आज उसका अलग से रील शेयर किया है.