Shehnaaz Gill Video: शहनाज़ गिल ने गायक गुरु रंधावा को किया किस, फैंस को `जोड़ी` आ रही पसंद, देखें वीडियो
Shehnaaz Gill kisses Singer Guru Randhawa Video: गायक गुरु रंधावा (Singer Guru Randhawa) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक्ट्रेस शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) गुरु रंधावा के गाल पर किस करती नज़र आ रही हैं। हाल ही में गायक गुरु रंधावा और एक्ट्रेस शहनाज़ गिल का एक गाना भी आया है जिसको प्रशंसकों ने बहुत पसंद किया है. गायक ने प्रशंसकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया जिन्होंने शहनाज़ के साथ उनके गीत, सनराइज़ (sunrise) के लिए अपार प्यार दिखाया है। इसके साथ ही गायक ने पोस्ट शेयर करते लिखा है कि Rang tere chehre da , duniya to wakhra ae...।