Shehnaaz gill latest video: इटली में ट्रिप एन्जॉय कर रही शहनाज गिल की वीडियो देख फैंस बोले ` सिद्धार्थ शुक्ला को भूल चुकी है सना`
Jun 19, 2023, 19:52 PM IST
Shehnaaz gill latest video: शहनाज गिल एक फेमस भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री हैं. वह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से उभरी और बिग बॉस 13 शो में अपनी प्रस्तुति के लिए मशहूर हुईं. शहनाज को उनकी खुशआमद, मस्तीभरी आदा और मनोरंजक व्यक्तित्व के लिए काफी फेम मिली. उन्होंने टेलीविजन शो के बाद से बॉलीवुड में भी कई प्रोजेक्ट्स किए और अपनी फैन फॉलोइंग को बढ़ावा दिया. हाल ही में शहनाज ने इंस्टाग्राम अकाउंत पर अपनी इटली ट्रिप एन्जॉय करते हुए का वीडियो शेयर किया, जो कि अदाकारा के फैंस को बेहद पंसद आ रहा है, आप भी देखें..