शहनाज़ गिल के इस क़ातिलाने अवतार ने किए फैंस बेहोश, इस मंच पर डांस कर बिखेरा अपना जादू
Dec 16, 2022, 23:52 PM IST
एमटीवी हसल 2 विजेता एमसी स्क्वायर और बिग बॉस फेम शहनाज गिल के हरियाणवी गाने ने फैन्स का दिल जीत लिया है. शहनाज गिल अपना नया गाना Ghani Syaani को प्रमोट करने इंडियन आइडल 13 के मंच पर एमसी स्क्वायर साथ पहुंची और इंस्टाग्राम पर वीडियो को सांझा किया। वीडियो में शहनाज का डांस देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए।आप भी देखिए.