सारा अली खान के साथ मस्ती करती नजर आई शहनाज गिल, फैंस ने कहा `2 ब्यूटीफुल इन वन फ्रेम`
Mar 19, 2023, 22:17 PM IST
शहनाज गिल का चैट शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल पिछले साल नवंबर में लॉन्च होने के बाद से ही लोकप्रिय हो गया है. शहनाज गिल अपना चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' से डेब्यू कर रही हैं. हाल ही में उनके चैट शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी वेब मूवी 'गैसलाइट' को प्रमोट करने पहुंची. इस वीडियो में दोनों अदाकाराओं का फनी अंदाज देखने को मिला, जिसे इंस्टा रील क रूप में पोस्ट किया गया. फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है, आप भी देखें...