बांद्रा में ऑन लोकेशन शूट पर स्पॉट हुईं शहनाज गिल, एक्ट्रेस की ब्लैक कैप के दीवाने हुए लोग
Apr 06, 2023, 12:52 PM IST
एक्ट्रेस शहनाज गिल अभी अपने चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' से डेब्यू कर रही हैं. हाल ही में उन्हें बांद्रा में ऑन लोकेशन शूट पर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस को ब्लैक कैप, ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जीन्स ऑउटफिट में देखा गया, आप भी देखें..