Shehnaaz Gill-Vijay Varma Video: शहनाज़ गिल और विजय वर्मा की मस्ती, अदाकारा ने साझा किया इंटरव्यू का झलक
Shehnaaz Gill-Vijay Varma Video: पंजाब की बॉलीवुड अदाकारा शहनाज़ गिल ना सिर्फ बड़े पर्दों पर दिखाई देती है बल्कि अपना खुद का एक शो भी चलाती हैं जहां कई बड़े दिग्गज आते हैं और वह उनके साथ मज़ेदार चिट चैट करती हैं. इस दौरान हाल ही में उन्होंने अदाकार विजय वर्मा के साथ शूट किया था और अब अपने इंस्टाग्राम पर उसकी एक झलक साझा की है.