Sherlyn Chopra spotted: Sherlyn Chopra के Six Pack Abs, दुबई रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
Apr 05, 2023, 20:26 PM IST
Sherlyn Chopra spotted at airport: एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को हाल ही में दुबई के लिए रवाना होने के लिए पैपराजी द्वारा स्पॉट किया गया. शर्लिन को एयरपोर्ट पर ब्लू जिम कपड़ों में स्पॉट किया गया. शर्लिन ने एयरपोर्ट पर अपनी जैकेट रिमूव कर पैपराजी को अपने सिक्स पैक एब्स दिखा पोज दिया, आप भी देखें..