Shikhar Dhawan Video: गोल्डन टेंपल में नतमस्तक हुए शिखर धवन! लंगर खाया और सेवा भी की, देखें वीडियो
Aug 10, 2023, 15:39 PM IST
Shikhar Dhawan at Golden Temple Video: भारतीय क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन श्री हरमंदिर साहिब, यानि गोल्डन टेंपल, में नतमस्तक हुए और इस दौरान उन्होंने लंगर खाया और सेवा भी की. क्रिकेटर द्वारा एक वीडिओ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जो की तुरंत वायरल हो गई है.