Shillai Protest Video: शिलाई में वक्फ बोर्ड और अवैध घुसपैठियों को लेकर किया जा रहा विरोध प्रदर्शन
Sep 21, 2024, 14:26 PM IST
Shilai Protest Video: शिलाई में वक्फ बोर्ड व अवैध घुसपैठियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. यह प्रदर्शन देवभूमि संघर्ष समिति शिलाई के तत्वावधान में हो रहा है. भारत सरकार से वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग उठाई जा रही है. इसके साथ ही हिमाचल में बन रहीं अवैध मस्जिदों के निर्माण पर रोक लगाने की भी मांग की जा रही है. शिलाई क्षेत्र में अवैध घुसपैठियों को रोकने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई जा रही है. बता दें, यह प्रदर्शन शिलाई रेस्ट हाउस से शुरू हुआ. प्रदर्शन के बाद एसडीएम के माध्यम से इन मांगों को लेकर केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा. क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आने वाले फेरी वालों पर रोक लगानी है. क्षेत्र में धर्म विशेष के लोगों की पुलिस वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने की भी मांग उठ रही है.