Shimla Carnival: शिमला में 6 साल बाद आइस स्केटिंग रिंक में कार्निवल का आयोजन, देखें बेहद ही सुंदर नजारा
Shimla Carnival: शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में मंगलवार को 6 साल बाद वार्षिक जिमखाना ओर कार्निवाल का आयोजन किया गया. आइस सेटिंग रिंक में कड़ाके की ठंड के बावजूद शाम 6 से दस बजे के सेशन में लगभग 80 स्केटर्स ने भाग लिया था. इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. इस बार आइस स्केटिंग इसलिए भी खास थी, क्योंकि स्केटर्स ने हाथ में मशाल लेकर आइस स्केटिंग की. ये वाकई में बेहद ही सुंदर नजारा था.