Rampur Fire Video: डकोलर की दुकान में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर हुआ राख
Dec 25, 2023, 16:26 PM IST
विशेषर नेगी/रामपुर बुशहर: रामपुर के तहत आने वाले डकोलड में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 के साथ बने भवन की एक दुकान में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी. जब तक आग लगने का पता चला तब तक आग भयानक रूप धारण कर चुकी थी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक शोरूम में रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो चुका था.