Shimla Weather News: सतलुज में जा गिरी मारुति कार, नदी में बह गए एक ही परिवार के 4 सदस्य
Jul 12, 2023, 12:45 PM IST
Shimla Weather News: शिमला जिला के रामपुर थाना के तहत नोगली के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग से मारुति कार सतलुज नदी में जा गिरी. जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 9:45 बजे ननखड़ी तहसील के खड़हान पंचाय के लाडू गांव से कार सवार अपनी बीमार मां को लेकर रामपुर के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर खनेरी जा रहे थे. रास्ते में जाते समय नोगली के समीप मुख्य मार्ग से सतलुज नदी में जा गिरी, जहां भारी बारिश के कारण सड़क का कुछ हिस्सा टूट गया था. वाहन चालक को सड़क टूटने की जानकारी नहीं लगी और कार सीधा नीचे सतलुज नदी में जा गिरी. कार सवारों में राजीव बोंटला, माता सुंदला देवी और चचेरा भाई सोनू उर्फ़ मेहर सिंह व उसकी पत्नी शीतल स्वार थे. राजीव अपनी बीमार मां को खनेरी चिकित्सालय में दिखाने ले जा रहा था और रास्ते में यह हादसा हो गया. अभी तक कार और बह गए चार लोगों का उफ्नती सतलूज नदी मे पता नहीं चल पाया है.