Shimla Summer Festival: शिमला का अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव कल से हो रहा शुरू, पहुंचेंगे ये बड़े कलाकार
Jun 14, 2024, 21:13 PM IST
Shimla Summer Festival: शिमला जिला प्रशासन उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया, कल यानी 15 जून से लेकर 18 जून तक समर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. यह शिमला की एक परंपरा है. चुनाव के कारण यह पहले नहीं हो पाया था इसलिए हम अब इसे आयोजित कर रहे हैं... इसमें हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक गतिविधियों से लोगों को अवगत कराया जाएगा. वहीं, ट्रैफिक की समस्या के लिए हम एक सुचारू प्लान तैयार कर रहे हैं. इसके अलावा स्कूल के बच्चों के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगेय वहीं दूसरी संध्या में कव्वाली के लिए समर्पित रहेगी. बॉलीवुड सिंगर साज भट्ट अपने जादू से समा बांधेंगे. तीसरी संध्या 17 जून को पार्श्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर के नाम रहेगी. शिमला समर फेस्टिवल के अंतिम दिन 18 जून को पंजाबी गायक दिलेर मेहंदी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.18 जून को चिल्ड्रन ऑफ़ स्टेट कार्यक्रम में शामिल होंगे।. इसके अलावा अंतिम दिन डॉग शो, फ्लावर शो और महानाटी सहित कई अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि समर फेस्टिवल के दौरान राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. इसके अलावा कई खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी जिसमें बैडमिंटन, शतरंज ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.