Shimla Landslide News: शिमला के शिव मंदिर लैंडस्लाइड में बचे एकमात्र शख्स मे बताई दास्तां
Aug 17, 2023, 20:00 PM IST
Himachal Shimla News: हिमाचल प्रदेश के शिमला में शिव मंदिर लैंडस्लाइड में ढह गया है. ऐसे में इस घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति राम सिंह ने घटना का आंखों देखा हाल बताया.. उन्होंने कहा कि "मैं मंदिर के पास एक घर में सो रहा था. जैसे ही मैं उठा, अचानक ज़ोर की आवाज़ आई और उसके ठीक बाद मेरे ऊपर कुछ गिरा और मैं मलबे के नीचे था. मैं मदद के लिए चिल्लाया और लोग मुझे बचाने के लिए आए. साथ ही बताया कि हमारे पास जो पैसा था वह इस घटना के दौरान खत्म हो गया.