Shimla Landslide: शिमला में लैंडस्लाइड की चपेट में आई निजी बस, देखें वीडियो
Shimla Landslide: हिमाचल की राजधानी में इस वक्त हालात बेहद खराब है. भारी बारिश से हर तरफ तबाही मची है. वहीं, कई जगहों पर लैंडस्लाइड भी हुआ है. भारी बारिश से हुए भूस्खलन की चपेट में एक निजी बस आ गई है. मलबे में प्राइवेट बस दब गई है. देखें वीडियो...