Election Video: शिमला से BSP उम्मीदवार अनिल कुमार ने दाखिल किया नामांकन, देखें वीडियो
Shimla BSP Candidate: लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत नामांकन के पहले दिन आज शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार मंगेट पुत्र लायक राम. गांव घुंडवी, डाकघर हलाहां, उप-तहसील रोनहाट, जिला सिरमौर ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप के समक्ष दर्ज किया. इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी ने अनिल कुमार मंगेट को चुनाव सम्बंधित शपथ भी दिलाई. रिटर्निंग अधिकारी ने उम्मीदवार को बताया कि उनके नामांकन की जांच 15 मई, 2024 को होगी.