Shimla Masjid: शिमला के सुन्नी में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर लोगों ने निकाली रोष रैली
Sep 14, 2024, 14:26 PM IST
Shimla Masjid Video: शिमला के सुन्नी में आज अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर सड़कों पर लोग उतरे. लोगों ने सुन्नी बाजार में रोष रैली निकली. सुन्नी में काली माता मंदिर के नजदीक बनाई गई मस्जिद को गिराने की स्थानीय लोग मांग कर रहे. लोगों का कहना है कि काली माता मंदिर के 200 मीटर नजदीक मस्जिद बनाईं गई है, जो कि अवैध तरीके से बनाई गई है जबकि मंदिर डेढ़ सौ साल पुराना है. ऐसे में हिंदूओं की आस्था को ठेस पहुंची है. इसलिए मस्जिद को गिराया जाए. मंदिर के 200 मीटर के दायरे में मस्जिद बनाईं ही नहीं जा सकती है. आज विरोध स्वरूप लोगों ने धरना प्रदर्शन, रोष रैली और बाजार बंद रखे हैं.