Shimla Road Accident: शिमला में भयानक सड़क हादसा, कार ड्राइवर की गलती का खामियाजा ट्रक ड्राइवर को भुगतना पड़ा
Shimla Road Accident video: शिमला में RTO के नजदीक सड़क पर ऑल्टो ड्राइवर की गलत पार्किंग के चलते डाक विभाग का ट्रक हादसे का शिकार हो गया. इस दौरान कार में किसी पिक अप की तरह सामान भरा जा रहा था और फिर कार ड्राइवर की गलती का खामियाजा ट्रक ड्राइवर को भुगतना पड़ा. यह ट्रक सड़क से नीचे जाकर घर के आंगन में जा पहुंचा. इस घटना में ट्रक सवार समेत दो लोग घायल हुए हैं.