Snowfall video: पहाड़ों की रानी शिमला में बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी के बाद ऐसा हुआ नजारा
Jan 13, 2023, 13:26 PM IST
संदीप सिंह/शिमला: बीती रात हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कुफरी, नालदेहरा और सीजन का पहला हिमपात हुआ, जिसके बाद यहां पहुंच रहे सैलानी बर्फबारी का खूब मजा ले रहा हैं. हालांकि तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी से एक बार फिर राजधानी शिमला का तापमान लुढ़क गया. ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों द्वारा आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज करने का अंदेशा जताया गया है. खैर राजधानी में हुई बर्फबारी से यहां का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है जो यहां आने वाले सैलानियों का मन मोह रहा है. यहां पहुंच रहे सैलानी बर्फबारी का खूब लुत्फ उठा रहे हैं.