Shimla Weather: शिमला के कस्बा रामपुर में फटा बादल, लोगों के मकान से लेकर बच्चों की पाठशाला हुई श्रतिग्रस्त
Jul 26, 2023, 12:08 PM IST
Shimla Weather: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कस्बा रामपुर के 15/20 क्षेत्र के सरपारा पंचायत के कंधार में बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने से 1 प्राथमिक पाठशाला, 1 युवक एवं महिला मंडल भवन, 3 लोगों के मकान और तीन गौशाला जिसमें 15 भेड़ें एंव 6 गाय बाढ़ में बह गईं. बादल फटने की घटना रात करीब 12:00 बजे की बताई जा रही है. इसके साथ ही बाढ़ आने से लोगों के बगीचे भी श्रतिग्रस्त हुए हैं, देखें वीडियो..